अजवाइन की खेती
अजवाइन की खेती भारत व विश्व मे प्रमुख रूप से मसालो के लिए की जाती है | अजवाइन धनिया कूल का पौधा है इसका वानस्पतिक नाम टेकिस्पर्मम एम्मी है तथा अंग्रेजी में यह बिशप्स वीड के नाम से जाना जाता है अजवाइन को प्रमुख रूप से ओषधिया बनाने मे काम लिया जाता है | अजवाइन का भारतीय रसोई मे कई प्रकार से उपयोग मे लिया जाता है | अजवाइन में खनिज पदार्थ तत्वों का अच्छा स्रोत है। इसमें प्रोटीन, वसा, रेशा, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, कैल्शियम, लोहा आदि होता है।अजवाइन पेट के वायुविकार, पेचिस, बदहजमी, हैजा, कफ, ऐंठन जैसी समस्याओं और सर्दी जुखाम आदि के लिए काम में लिया जाता हैं, तथा गले में खराबी, आवाज फटने, कान दर्द, चर्म रोग, दमा आदि रोगों की औषधी बनाने के काम में लिया जाता हैं। अजवाइन के सत को दंतमंजन एवं टूथपेस्ट, शल्य क्रिया में प्रतिरक्षक के तोर पर प्रयोग किया जाता हैं। इसके अलावा यह बिस्कुट फल, सब्जी संरक्षण में काम आता हैं। औषधीय खेती विकास संस्थान मे आज हम इस चम्मतकारी पौधे के बारे मे जानेंगे की कैसे आप अजवाइन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इस पोस्ट के प्रमुख बिन्दु जिनके