Posts

Showing posts with the label www.akvsherbal.com

स्टीविया (मीठी तुलसी) की खेती में लागत और उत्पादन {अनुदान : 5000/-Rs प्रति माह (20 माह तक)

Image
स्टीविया (मीठी तुलसी) की व्यवसायिक खेती में लागत और उत्पादन फ़सल लगाने का सही समय : फरवरी से नवंबर  फ़सल का उत्पादन का समय :  हर 3 माह में कटाई होती रहेगी। और 60 माह तक कर सकते हैं। प्रति एकड़ में पौधों की संख्या : 25,000 पौधे (1x1) फिट पौधे से पौधे की दूरी खेत की तैयारी : गहराई से जुताई करने के बाद बैड 1- फिट चौड़े बनालें। पौधे की लागत : 1 लाख रुपये फ़सल का उत्पादन : 300 ग्राम प्रति पौधे की दर 25000×300=7500 किलो प्रोसेसिंग के बाद लगभग 60% सुख निकल जाती है। 7500Kg-60%=3000 किलो बाजार मूल्य : 3000 किलो ×100/-Rs=3 लाख वर्ष फ़सल से लाभ : 3 लाख रुपये अनुमानित अनुदान : 5000/-Rs प्रति माह (20 माह तक)  नोट-: औषधीय खेती विकास संस्थान की सहायता से किसान भाई औषधीय पादपों की खेती के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे-: कॉन्टैक्ट फार्मिंग, बायबैक एग्रीमेंट, ट्रेनिंग, बीज व जैविक खाद, खेती के दरम्यान गाइडेंस ट्रेनिंग आदि। औषधीय खेती विकास संस्थान Contact Us -9044966260 www.akvsherbal.com ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और औषधीय खेती विकास संस्थान से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇 https://kutum