स्टीविया (मीठी तुलसी) की खेती में लागत और उत्पादन {अनुदान : 5000/-Rs प्रति माह (20 माह तक)
स्टीविया (मीठी तुलसी) की व्यवसायिक खेती में लागत और उत्पादन
फ़सल लगाने का सही समय : फरवरी से नवंबर
फ़सल का उत्पादन का समय : हर 3 माह में कटाई होती रहेगी। और 60 माह तक कर सकते हैं।
प्रति एकड़ में पौधों की संख्या : 25,000 पौधे (1x1) फिट पौधे से पौधे की दूरी
खेत की तैयारी : गहराई से जुताई करने के बाद बैड 1- फिट चौड़े बनालें।
पौधे की लागत : 1 लाख रुपये
फ़सल का उत्पादन : 300 ग्राम प्रति पौधे की दर 25000×300=7500 किलो
प्रोसेसिंग के बाद लगभग 60% सुख निकल जाती है। 7500Kg-60%=3000 किलो
बाजार मूल्य : 3000 किलो ×100/-Rs=3 लाख वर्ष
फ़सल से लाभ : 3 लाख रुपये अनुमानित
अनुदान : 5000/-Rs प्रति माह (20 माह तक)
नोट-: औषधीय खेती विकास संस्थान की सहायता से किसान भाई औषधीय पादपों की खेती के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे-: कॉन्टैक्ट फार्मिंग, बायबैक एग्रीमेंट, ट्रेनिंग, बीज व जैविक खाद, खेती के दरम्यान गाइडेंस ट्रेनिंग आदि।
औषधीय खेती विकास संस्थान
Contact Us -9044966260
www.akvsherbal.com
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और औषधीय खेती विकास संस्थान से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/DfLSKA3JrhqLCJSf9
औषधीय खेती विकास संस्थान
🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े।
नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।
Comments
Post a Comment
AKVS HERBAL