संस्था के साथ जुड़ कर लाभ लें पंजीयन मात्र 3100/-


 

सभी किसान भाइयों को प्रणाम

आप सब का सहयोग और प्यार है जिसकी बदौलत आज हम  औषधीय खेती क्षेत्र में पूर्ण रूप से कार्यरत है !

संस्थान द्वारा  उच्च गुणवत्ता के बीस ,पौधे ,मार्गदर्शन  और बाजार तक की सुविधा दे सकने में सक्षम है !

पिछले दिनों हमने एक योजना चलाई थी जिसके अंतर्गत हम संस्थान से जुड़े किसान भाइयो को निःशुल्क बीज देने जा रहे है ! उक्त योजना की अंतिम तिथि 15 अगस्त  2021 थी ! जिसमे कई राज्यों के किसान भाइयो ने अपना पंजीकरण कराया , उनमे से कई किसान भाइयो की इच्छा है की वे अपने अन्य साथियो को भी पंजीकृत करवाना  चाह रहे है ! अतः  उनकी मांग एवं सहयोग  की इच्छा को पूरा करते हुए हम " निःशुल्क बीज वितरण योजना " को आगामी 31 अगस्त 2021 तक के लिए आगे बढ़ा रहे है !

जो भी किसान भाई उक्त योजना के अंतर्गत 3100/- से पंजीयन करवा कर चिया ,कलौंजी ,तुलसी ,कैमोमाइल  की खेती करना छह रहे है या संस्थान के साथ जुड़ कर आपके क्षेत्र में काम करना चाहते है उनके लिए एक सुअवसर है की वे इसका लाभ ले सकते है !

===================================================================

चिया / कलौंजी / केमोमाइल :-

सितम्बर /अक्टूबर/नवंबर

4 महीने की फसल

उत्पादन 4 से 5 क्विंटल

वर्तमान बाजार भाव 15000/- प्रति क्विंटल

अनुमानित आय 50 हजार से 60 हजार

====================================================================

कृषि क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य के लिए जुड़िये हमारे साथ ,एक छोटी शुरुवात एक बड़े परिणाम के लिए !

अतः  इच्छुक किसान भाई अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 



औषधीय खेती विकास संस्थान 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े। 
 नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती