रिटायरमेंट प्लान अगरवुड
एक किसान होने के नाते क्या आपका कोई रिटायरमेंट प्लान है ❓
या बस यूं ही बहु बेटों पर निर्भर हो जाएंगे ❓❓
या एक सम्मानजनक बुढापा बिताएंगे,एक दाता की तरह उस वृक्ष की तरह जो आजीवन लोगो को छांव देता रहेगा,चिड़ियों को आश्रय देता रहेगा ❓❓❓❓❓
एक किसान होने के नाते कैसा बुढापा गुजरना चाहेंगे ❓
जवाब सबको पता है।
इच्छा सबकी होगी।
मगर उपाय ❓❓❓ बहुत कम लोगो के पास होगा।
मात्र एक एकड़ में आपकी इस समस्या का हल छुपा है।
अगरवुड
250/- प्रति पौधा
न्यूनतम आर्डर 500 पौधे
मात्र एक एकड़ से 5 करोड़ तक कि आमदनी दे सकने में सक्षम फ़सल
पूरा मार्गदर्शन,टीकाकरण एवम बाजार की व्यवस्था के साथ
साथ काम करने के इच्छुक,अगरवुड प्रोजेक्ट की मार्केटिंग् करने के इक्छुक भी संपर्क करें।
द्वारा
औषधीय खेती विकास संस्थान
कॉल:-9044966260
www.akvsherbal.com
सर्वे भवन्तु सुखिनः
औषधीय खेती विकास संस्थान
"नमस्कार दोस्तों" सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े।
नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा) हो सकता हैं।
Comments
Post a Comment
AKVS HERBAL