अपनी जमीन में मृदामृत बायो डायनेमिक खाद लगाएं जमीनों को बंजर होने से बचाएं*

अपनी जमीन में मृदामृत बायो डायनेमिक खाद  लगाएं जमीनों को बंजर होने से बचाएं*



औषधीय खेती करें कम जमीन में ज्यादा कमाए!

किसान भाई अपनी जमीनों में जैविक खाद का इस्तेमाल करें !जिसमें की जमीनों में उर्वरता शक्ति बरकरार रहे वो जमीनों को बंजर होने से बचाया जा सके! इसके साथ साथ हम आप सभी किसान भाइयों को ऐसी फसलों के बारे में बताते व लगवाते हैं! जिनसे अपनी वर्तमान फसलों से 3 से 5 गुना तक ज्यादा लाभ ले सकें! वह भी जैविक खाद लगाते हुए!

औषधीय खेती के बारे में तो सभी किसान भाई जानते ही हैं! हमारे देश का नाता ही आयुर्वेद से रहा है! लेकिन ज्ञान व मार्केट के अभाव के कारण आज इन फसलों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं! क्योंकि हमारे देश में व विदेशों में अत्यधिक मांग को देखते हुए लाखों किसानों को रोजगार व फ़ायदों में वृद्धि हुई है! यदि आप सभी उनकी तरह फायदा चाहतें हैं! तो आपको हम सभी सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे।

औषधीय फ़सलों के पौधे एवं उत्पादन खरीदने व बेचने का एक मात्र विश्वसनीय संस्थान


औषधीय खेती विकास संस्थान
Website-: www.akvsherbal.com
किसान साथी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-:
M- 9044966260


ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और औषधीय खेती विकास संस्थान से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/xbxo7oSViKU6hyc4A

औषधीय खेती विकास संस्थान

 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े। 
 नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती