हमारे संस्थान के नाम का दुरुपयोग कर रहे है


*औषधीय खेती विकास संस्थान* से जुड़े साथियो और जुड़ने की इच्छा रखने वाले साथी कृपया ध्यान दें।
देखने और सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग हमारे संस्थान के नाम का दुरुपयोग कर रहे है और हमारे संस्थान के नाम से लोगो को अवांछित गलत जानकारी दे रहे है और किसान भाइयों को बरगला रहे है और साथ ही हमारे द्वारा किये गए पोस्ट की कॉपी कर उसमे अपना नाम और नंबर बदल कर अपनी पोस्ट डाल रहे है।कुछ लोगो ने हमारी ही संस्थान से मिलती जुलती अपनी संस्थान का नाम भी रखा है, कुछ लोगो ने संस्थान के नाम को अंग्रेज़ी में बदल कर ही रख लिया है । जो कि गलत है। ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही सम्भव है।
औषधीय खेती विकास संस्थान के 2 नंबर है जो
*औषधीय खेती विकास संस्थान*

*9044966260*
*8235862311*

है और संस्थान से जुड़े लोगों को प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।जिसके अंतर्गत सदस्य और डिस्ट्रीब्यूटर दो ही प्रकार लोग होते है।किसी भी अन्य  व्यक्ति द्वारा ऐसा कुछ भी करता पाए जाने पर तुरंत संस्थान को सूचित करें,सही पाए जाने पर आपको उचित इनाम दिया जाएगा।
संस्थान का किसी से कोई प्रतिष्पर्धा नही है हम अपने मूल्यों और आदर्शों पर अपना काम कर रहे है।
अतः आप सब किसी के बहकावे में न आये और संस्थान से जुड़े लोगों से ही संपर्क करें। संस्थान अपने प्रत्येक ग्राहक से सीधे अनुबन्ध करती है।इसमें कोई बिचौलिया नही होता।हम जो कमिटमेंट करते है वह लिख कर देते है।मौखिक की कोई जगह नही है।
आप सभी सावधान रहें,सतर्क रहें और भ्रम फैलाने वाले कि सूचना दें।
संस्थान से जुड़े लोगों की id कार्ड जरूर देखें।
धन्यवाद
*औषधीय खेती विकास संस्थान*
9044966260

Comments

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती