सैलरी बेस बिज़नेस प्लान
*आ गया है भारत का पहला सैलरी वाला बिज़नेस प्लान*
वो भी एक ऐसी संस्थान के साथ जो आज कल में नही बनी बल्कि सालों से किसान भाइयों के साथ भारत के कई राज्यो में औषधीय फसलो की खेती, मार्गदर्शन,प्रशिक्षण एवम बाजार उपलब्ध करवाने का काम कर रही है।
हम लेकर आये है आपके खेत की मिट्टी को जैविक बनाने में सहयोगी *मृदामृत बायो डायनेमिक खाद* और *जैविक नैनो स्प्रेय फर्टीलाइजर* के साथ,
आपके परिवार को किसी भी बाहरी संक्रमण से बचाने में उपयोगी *आरोग्यरक्षक किट* के साथ और आपको ताकतवर एवम बलिष्ठ बनाने में सहयोगी *मूसली पाक* के साथ।
आप जुड़िये मात्र 551/- से कोई भी एक प्रोडक्ट खरीद कर और उपयोग कीजिये और इसका लाभ मिले तो अपने आस पास सबको बताइये।
*टीम बिज़नेस*
10 अन्य लोगो को प्रोडक्ट बेचिए,जैसे ही आप यह लक्ष्य पूरा करते है आप *मैनेजर* बन जाते है। और आपको मिलता है 10% का कमीशन आपके द्वारा डायरेक्ट बेचे गए प्रोडक्ट पर।
अब अपनी टीम को भी
10-10 लोगो को बिकवाने में मदद कीजिये,जैसे आपके टीम के 10 सदस्य मैनेजर बन जाते है आप *सीनियर मैनेजर* बन जाएंगे और आपको मिलेगा आपकी टीम के बिज़नेस का 5% अतिरिक्त कमीशन के साथ साथ एक *स्मार्ट फोन*।
अब आपने मैनेजर टीम के साथ उनको सीनियर मैनेजर बनाने के लिए मदद कीजिये और जैसे ही आपके सभी मैनेजर ,सीनियर मैनेजर बन जाते है आप बन जाते है *डायरेक्टर* और आपको मिलता है आपके सभी सीनियर मैनेजर के बिज़नेस का 3% कमीशन और एक *बाइक*
अब मदद कीजिये अपने सभी सीनियर मैनेजर को डायरेक्टर बनाने के लिए और जैसे ही आपके सभी सीनियर मैनेजर,डायरेक्टर बन जाते है आप बन जाते है *सीनियर डायरेक्टर* और आपको मिलता है आपके डायरेक्टर के बिज़नेस का 2% और एक *कार* ।
यह तो हुआ आपकी टीम के बिज़नेस का लाभ।
*सैलरी* 💰💰💰💰
सैलरी प्लान का लाभ आपको आपके डायरेक्ट बिज़नेस के आधार पर मिलता है।
जिसमे आपको 100 पैकेट हर महिने बेचना है।
100 पैकेट बेचने पर आपको मिलता है-
5000/- प्लस पेट्रोल के लिए 2500/- कुल *7500/- हर महीने* के न्यूनतम 100 पैकेट बेचने के आधार पर।
जैसे ही आपने डायरेक्ट बिज़नेस का मासिक लक्ष्य 250 पैकेट का करते है आपको मिलता है 20000/- प्लस 2500/-पेट्रोल के लिए
2500/- आपके बच्चों की शिक्षा के लिए।
*कुल 25000/- मासिक*
साथ ही औषधीय फसलो की खेती करने करवाने का भी अवसर आपको मिलता है जिसके अंतर्गत आप शतावरी, सर्पगन्धा, अश्वगंधा,अकरकारा,स्टीविया,सफेद मूसली,कलोंजी,चियाँ, अजवाइन, अगरवुड आदि की खेती के प्रोजेक्ट भी आप बेच सकते है जिसका लाभ आपके टीम बिज़नेस के आधार पर मिलेगा।
अब आपके पास समय है चिंतन और मनन का ,सोचिए,समझिए और जुड़िये *औषधीय खेती विकास सन्स्थान* के साथ।
हम तैयार हैं आपके सहयोग के लिए।
*स्वागत है आपका सन्स्थान के प्राथमिक सदश्य के रूप में जुड़ने के लिए।*
अधिक जानकारी के लिए कॉल कीजिये-
+91-9044966260
www.akvsherbal.com
*औषधीय खेती विकास सन्स्थान*
*सर्वे भवन्तु सुखिनः*
बहुत अच्छा आप बढ़िया काम कर रहे हैं सभी लोगों को इस कार्य हेतु आप बढ़ावा दें और देश का विकास करें साथ ही साथ हमारे बारे में भी जानकारी लें। https://www.think4unity.com/en/22/viewservice/467/193
ReplyDelete