Posts

Showing posts from March, 2023

मिल्क थिस्टल की खेती {Silybum Marianum}

Image
मिल्क थिस्टल की बोआई की प्रक्रिया। 👉जमीन को अच्छे से 4 से 5 गाड़ी गोबर की खाद मिला कर अच्छे से मिला कर जुताई करवा लेना है। 👉मिट्टी को भुरभुरी करवा लेना है। 👉जमीन में  पटेला लगा कर एक बार चलवा लेना है। 👉उसके बाद बीज़ का छिड़काव करना है। 👉उसके बाद पटेला एक बार पुनः चला लेना है। 👉उसके बाद 5 फुट के बाद एक एक नाली बना लेना है। 👉बीज़ डालने एक सप्ताह बाद  नाली में पानी चलवा कर मिट्टी को नमी दे देनी है। 👉अंकुरण व जमीन की स्थिति को देखते हुए पानी अर्थात सिंचाई देनी है। 👉अनुमानित 3 से 4 महीने में फूल आना प्रारम्भ हो जाता है।जिसकी परिपक्वता अनुमानित 15 दिनों में हो जाती है।उसे कटवा कर सुखाते हुए एकत्रित करना  होता है।इस प्रकार 6 महीने के आस पास लगभग फ़सल आ जाती है। 👉यदि सिंचाई की व्यवस्था हो तो आप 2 महीने और फ़सल को चला सकते है और उत्पादन बढ़ा सकते है। औषधीय खेती विकास संस्थान सम्पर्क:-9044966260 website : www.akvsherbal.com 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े।  नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से

लेमनग्रास की खेती (नींबू घास)

Image
लेमनग्रास की खेती  ( नींबू घास) एक ऐसी फसल जिसकी खेती बंजर से बंजर भूमि, ऊसर, अनुपजाऊ, सूखाग्रस्त क्षेत्रों, पथरीली, कंकरीली जमीनों, पहाड़ों, जंगलों सड़कों, तालाबों, रेलवे पटरिओं के किनारे तथा उबड़ खाबड़ जमीनों पर बड़ी ही आसानी से कर सकते है I फसल परिचय लेमन ग्रास को चाइना ग्रास, नींबू घास, मालाबार घास, और कोचीन घास भी कहते है ! यह सरपत, या कुश के पौधे की तरह झुण्ड में होता है एवं एक झुण्ड में लगभग 20-25 पौधे होते है जिन्हे स्लिप कहते है I इस पौधे की पत्तियों से तेल निकाला जाता है, इसमें CITRAL नमक तत्व होने के कारण इसमें नीम्बू की खुशबू होती है, जिसका प्रयोग, उत्पादों में सुगंध डालने हेतु किया जाता है, खासतौर से हर्बल, कॉस्मेटिक, डिटर्जेंट, साबुन, चाय आदि उद्योगों में भारी मांग रहती है, व्यापारी को बस पता चलने की देर होती है की फलाना क्षेत्र में इसे उगाया जा रहा है, वह आकर आपके घर से खरीद ले जाता है I फसल उत्पादन में लागत: कोई भी किसान जो इसकी खेती करता है वहां से आपको एक स्लिप 1.50 रूपये में मिल जाएगी और प्रति एकड़ तकरीबन 22,000 स्लिप रोपी जाती है यानि प्रति एकड़ 33,000 रूपये की लगत सिर्फ