नि:शुल्क FPO//NGO//OTHER द्वारा 10//10 किसानों का ग्रुप बनाया जायेगा! जिसमे आपको 6 माह की फसल अश्वगंधा का बीज दिया जायेगा।


आदरणीय किसान भाइयों

ताज़ा कोरोना काल से उत्पन्न परिस्थितियो को देखते हुए औषधीय खेती विकास सन्स्थान एवम संस्थान के साथ जुड़े कारोबारी सहयोगियों ने सेवा की दृश्टिकोण से  उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिए निःशुल्क बीज़  वितरण की योजना की रूपरेखा तैयार की है,जिसे औषधीय खेती विकास सन्स्थान के सहयोग से पूरा किया जाएगा।

दस्तावेहज की प्रतियां जमा करें ग्रुप की -:

  1. आधार कार्ड कॉपी 
  2. पासपोर्ट सिज़ फोटो 
  3.  बैंक पास बुक कॉपी 
  4. शपतपत्र ५० रूपए के  स्टाम्प पेपर 
  5. पंजीयन 2100/- Rs
इस योजना के अंतर्गत उत्तर  प्रदेश के किसान भाइयों को ही लिया जाएगा।
किसी भी एक क्षेत्र ( 5 से 10 किलोमीटर के अंदर ) से 10 किसानों का ग्रुप होना अनिवार्य है।
प्रत्येक किसान भाई को 5 से 10 किलो बीज़ दिए जाएंगे।
खेती के लिए पूरा मार्गदर्शन/निरीक्षण दिया जाएगा।
उत्पादन को सन्स्थान द्वारा  ही बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस कार्य हेतु सन्स्थान द्वारा या उनके किसी भी प्रतिनिधि द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा।
किसान भाइयों द्वारा जो बीज़ का उत्पादन होगा उसे भी सन्स्थान द्वारा अन्य किसान भइयो की सहायता के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा।
ग्रुप को समयानुसार नयी नयी फसलों के लिए बीज निःशुल्क उप्लंध करवाया जायेगा !
उत्पादन के लिए मेहनत ,खाद ,पानी  की व्यवस्था  एवं देखरेख  किसान द्वारा स्वयं करनी होगी !
उत्पादन का पूरा लाभ किसान भाइयो का ही होगा !
उपरोक्त योजना  के प्रारम्भिक चरण में अश्वगंधा के बीज वितरित किये जा रहे है !
अश्वगंधा  की फसल कुल ६ से ८  महीने की होती है !
इसकी जड़ो को निकाल कर सूखा कर देना होता है !
उत्पादन आपकी मेहनत,आपके खेत की मिटटी की प्रकृति पर निर्भर है , औसत  उत्पादन ५ क्विंटल के आस पास का होता है !
उत्पादन के विक्रय की पूरी जिम्मेदारी संस्थान की है परन्तु  इसके लिए कोई विक्रय या खरीदी मूल्य पहले से तय नहीं किया जा रहा है, जो वर्तमान भाव होगा उसी आधार पर उत्पादन बिकेगा !
अतः जो भी किसान भाई / समूह /  NGO  /  फार्मर प्रोडूसर कम्पनियाँ  / कृषि  सलाहकार  इस कार्य में संस्थान के सहयोगी बनकर  कार्य करना चाहते हो  वे  संपर्क करें :-


औषधीय खेती विकास संस्थान 
MO:-9644966260

Comments

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती