आर्टीमीसिया 'सिम संजीवनी' की खेती



आर्टीमीसिया

आर्टिमिसिया की खेती बनी किसानों के ...
साधारण नाम -: किवंघाओं , वर्मवुड 
वनस्पति नाम-: आर्टीमीसिया एनुआ 
उपयोग -: प्रभावकारी मलेरिया रोधी, आर्टीमीसिनिन का प्राकृतिक स्रोत 
पौधों का परिचय -: सीधा, रोयेंदार मजबूत सुगन्धयुक्त कई बार कटाई योग्य एक वर्षीया खेती के लिए उपयुक्त छोटे पौधे पीला से प्रभावित गर्म और आर्द्र जलवायु  इसकी वृद्धि में सहायक!
भूमि -: अम्लीय से लेकर सामान्य पी. एच. की मृदा जिसमें. जल निकास का उचित प्रबंध हो !
नर्सरी का प्रवर्धन -: बीजों के माध्यम से नर्सरी की बुवाई दिसम्बर से जनवरी तक की  जाती है ! 1 किलो बीज प्रति एकड़ जिसे 2000 वर्ग मीटर भूमि में रेत में मिला कर बोयें!
पौधे रोपण एव भूमि की तैयारी -: 50 से 60  दिन पुरानी पौध जिसमें 7 से 10  पत्तियां हों , 50 सेमी लाइन से लाइन तथा 30 सेमी पौध से पौध की दूरी पर लगतें है। 30,000/- पौधे एक एकड़ में लगतें हैं ?
फरवरी का समय लगाने का अच्छा हैं!
खाद एवं उर्वरक {तीन कटाई हेतु }-: 10 टन गोबर खाद अथवा 5 टन वर्मी कम्पोस्ड खाद एवं 40:40 किलो ग्राम फास्फोरस एवं पोटाश लगाने के पूर्व खेत में मिला दें, साथ में 70 किलोग्राम नाइट्रोजन समान मात्रा में 2 से 3 बार में प्रयोग करें! सल्फर का प्रयोग इसकी गुणवत्ता में सुधार करता है! 
सिचाई -: पौधे लगाने के तुरंत बाद सिंचाई करें! तत्पश्चात आवश्यकतानुसार! सामान्यत: 5 -6 सिंचाई करते हैं! खास तौर पे ये देखना जरुरी होता है! की वर्षा का पानी खेत में न भरे!
कटाई एवं बीमारियां कटाई-: कोई विशेष बीमारी अथवा कीटों का प्रकोप नहीं!
कटाई रोपाई के लगभग 100-110 दिन बाद {मई के अंत या जून के प्रथम सप्तह!
सुखाना -: शाक को अर्द्ध छाया में 10% नमी तक सुखायें !
उत्पादन-: एक कटाई में 15 कुंतल सूखी पत्तियाँ मिलती है!
आर्टीमीशिया (Artemisia) की खेती कैसे करे ...
औषधीय खेती विकास संस्थान
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -:
   

औषधीय खेती विकास संस्थान 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े। 
 नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती