मृदामृत बायो डायनेमिक खाद






मृदामृत बायो डायनेमिक खाद

प्रयोग की विधि

👉मिट्टी तैयार करने या बीज बोने के दौरान 2 किलो मृदामृत बायो डायनेमिक खाद लें और किसी भी 10 किलो कंपोस्ट या मिट्टी के साथ मिश्रित करें और इस मिश्रण को एक एकड़ भूमि में प्रसारित करें।

👉 20 से 30 दिनों बाद जब पौधे के पत्तियाँ दिखाई देने लगें, 2 किलो मृदामृत बायो डायनेमिक खाद लें और किसी भी 10 किलो कंपोस्ट या मिट्टी के साथ मिश्रित करें और इस मिश्रण को एक एकड़ भूमि में प्रसारित करें।

👉 सबसे अच्छा परिणाम पाने के लिए। फसल पकने से 20 से 30 दिन पहले 2 किलो मृदामृत बायो डायनेमिक खाद लें और किसी भी 10 किलो कंपोस्ट या मिट्टी के साथ मिश्रित करें और इस मिश्रण को एक एकड़ भूमि में प्रसारित करें।

मृदामृत बायो डायनेमिक खाद मिट्टी के लिये सभी आवश्यक पोषक तत्त्व प्रदान करता है। यह सभी प्रकार की फसलों अर्थात औषधीय, सब्जियों, फलों, फूलों, पौधों आदि को संभावित पोषण प्रदान करता है।
                  लाभ
मृदामृत बायो डायनेमिक खाद
★बेहतर गुणवत्ता और 25% अधिक उपज के साथ फसलों का तेजी से विकास।
★अधिक लंबे और मोटे दाने, बीज की किस्म के अनुसार फसल बढ़ेगी।
★पत्ती चौड़ी होगी, मजबूत लम्बी व अधिक संख्या में जाड़े प्राप्त होंगीं।
★बंजर भूमि को सुधारने और उपजाऊ बनाए, इस्तेमाल में किफायती।

             इंग्रेडिएंट्स
👉टर्मिनलिया, अर्जुना, बकोपा मोंनेरी, सिटरस लिमोन, ब्रासिका रापा, मार्गोसा, ओसीम्म टेन्यूफ्लोरम, टामारिण्ड्स इंडिका, प्यूसेडनम, केरिया आरबोरिया आदि।

W.T : At The Time Of Filling 1Kg
MRP : 551/-₹

🌱🌱 खेती करिये और खेती करवाइये लाभ लीजिये और लाभ दिलवाइये 🌱🌱
हमारे व्यवासायिक सिस्टम से जुड़ने के लिए आज ही हमसे संपर्क करें-
औषधीय खेती विकास संस्थान
🙏 सर्वे भवन्तु सुखिन🙏
www.akvsherbal.com
यहाँ क्लिक करके What’s app द्वारा इंक्वरी कर सकते हैं!
 http://api.whatsapp.com/send?phone=919044966260




औषधीय खेती विकास संस्थान 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े। नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।

Comments


  1. आपके हिसाब से तो कम से कम 6kg डायनामिक खाद डालनी होगी फिर अचछे रिजल्ट मिलेंगे

    ReplyDelete

Post a Comment

AKVS HERBAL

Popular posts from this blog

अनंतमूल Anantmul {"Hemidesmus Indicus"}

लाजवन्ती (छुई-मुई) आयुर्वेदिक नुस्खे

कैमोमाइल की खेती