अपनी सैलरी खुद तय कीजिये
अपनी सैलरी खुद तय कीजिये ⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧⇧ कृषि क्षेत्र [ Plantation/Medicinal Farming/Organic Fertilizer And Bio-Dynamic Fertilizer ] में कार्य करने हेतु आवश्यकता है :- १] विकास अधिकारी योग्यता - स्नातक [ कृषि संकाय को प्राथमिकता ] टारगेट आधारित कार्य ,वेतन योग्यता अनुसार २] प्रतिनिधि योग्यता - बारहवीं पास [कृषि संकाय को प्राथमिकता] टारगेट आधारित कार्य ,वेतन योग्यता अनुसार इच्छुक प्रतिभागी संस्थान के मेल आई डी पर अपना विवरण भेज सकते है ! akvsherbal@gmail.com सफल एवं लक्ष्य साधने वाले व्यक्ति के स्थायित्व की पूरी गायरेंटी ! सुविधा:- जीवन बीमा निःशुल्क खेती की सुविधा भविष्य निधि आदि धन्यवाद औषधीय खेती विकास संस्थान www.akvsherbal.com सर्वे भवन्तु सुखिनः 🙏नमस्कार दोस्तों🙏 सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ध्यान से पड़े। नोट:- उपरोक्त विवरण में लागत,आय,खर्च,समय आदि सामान्य रूप से ली जाने वाली फसल के आधार पर है जो मूल रूप से प्रकृति ,पर्यावरण एवं भौगोलिक परिस्थितियो पर निर्भर है।अतः आय को अनुमानित आधार पर दर्शाया गया है। जिसमे परिवर्तन (कम ज्यादा)हो सकता हैं।